स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार में अब से कुछ देर पहले भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए है। राज्य के अन्य कई शहरों में भी भूकंप के झटके लगने से लोग सहम गए है और तत्काल घरों को छोड़कर बाहर सड़कों पर आ गए। राजधानी पटना के अलावा पूर्णिया, भागलपुर अररिया और किशनगंज में भूकंप के हल्के शॉक लोगों ने महसूस किए हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने या नुकसान होने की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार सिक्किम नेपाल सीमा पर भी भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर है और रात 8 बजकर 49 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। गौरतलब है कि बीते 15 फरवरी को ही बिहार में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए थे। 3.5 की तीव्रता के आए इस भूकंप का केंद्र नालंदा से 20 किलोमीटर उत्तर-पश्चिमी में मौजूद था।