टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया औद्योगिक क्षेत्र मे स्थित शिवम धातु उद्योग प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के 120 श्रमिक आज से धरने पर बैठ गए। इनका कहना है कि पिछले तीन महीने से इनका कारखाना बंद है जिससे इनको इनका बकाया वेतन नही मिला है। दो महीने का वेतन भले ही दिया गया हो मगर अभी भी उनको उनका पुरा वेतन नही मिला है। उन्होंने कहा कि कारखाने के मालिक पक्ष का कहना है कि चुंकि मामला अदालत मे है इसलिए जबतक कारखाना फिर से शुरू नही होता इनका बकाया वेतन नही मिलेगा। श्रमिको का कहना है कि कारखाने को फिर से शुरू करने की मांग पर कारखाने के 120 श्रमिक धरने पर बैठे हैं। बाहर से आए श्रमिक कारखाना बंद होने के कारण वापस चले गए हैं। वहीं एक अन्य श्रमिक ने कहा कि उनको नही पता कि कारखाने के मालिक पीयुष पांडे है या सोनु अग्रवाल। मालिक कोई भी हो उनकी मांग है कि अविलंब उनको उनका बकाया वेतन दिया जाए और कारखाने को फिर से शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर श्रमिको की मांगों को नही माना गया तो सभी 120 परिवार यहीं पर आमरण अनशन करेंगे। क्योंकि पिछले कई महीनों से वेतन ना मिलने से वैसे भी उनके सामने फाके की स्थिति बन गई है।