टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज पश्चिम बर्दवान जिले मे तकरीबन सभी दलों के प्रत्याशयो द्वारा नामांकन जमा किया। रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ बिजन मुखर्जी भी अपना नामांकन भरने निकले। डॉ मुखर्जी अपना नामांकन दाखिल करने दुर्गापुर गए। जाने से पहले रानीगंज मे भाजपा कर्मीयो ने ढोल नगाड़ो के साथ एक विशाल बाईका रैली निकाली। यह रैली रानीगंज के अशोका पेट्रोल पंप के पास से निकाली गई जो कि रानीगंज बाजार के रास्ते कुवर बाजार होते हुए बक्तारनगर की तरफ निकली। भाजपा कर्मीयों ने डॉ बिजन मुखर्जी को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सम्मानित किया। उत्साह से लबरेज़ भाजपा कर्मीयों ने रह रहकर अपने प्रत्याशी और अपने दल के समर्थन मे नारेबाजी की। इस मौके पर डॉ बिजन मुखर्जी ने कहा कि अपने घर मे पुजा अर्चना कर उन्होंने इलाके मे बनी मंदिरो मे पुजा करके वह नामांकन पत्र दाखिल करने निकल रहे हैं। उनको पुरी उम्मीद है कि माता उनकी और रानीगंज वासीयो की मुराद जरुर पुरी करेंगी। उन्होंने रानीगंज के हर शख्स से उनकी जीत की दुआ मांगने की अपील की।