*प्रेस नोट*
दिनांक 03.04.2021 को बिलारी चौराहे के पास अनुबंधित बस न0 UP 44 AT 7084 से एक साइकिल सवार का एक्सीडेंट समय करीब शाम 05.00 बजे हो गया था । जिससे अज्ञात साइकिल सवार की मृत्यु हो गयी साइकिल पर एक करीब दो – ढाई साल की बच्ची थी जो पूर्णतः सुरक्षित हैं लेकिन अपने माता – पिता का नाम व घर का पता नहीं बता पा रही हैं । अज्ञात मृतक व्यक्ति के पता लगाने का अब तक हर संभव प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया हैं । मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु शव विच्छेदन गृह अयोध्या भेजा गया हैं । तथा बच्ची को सुरक्षित रखा गया हैं । जिसकी देखभाल की जा रही हैं । बच्ची की फोटो सलंग्न हैं जो अपना नाम प्रीति बता रही हैं । यदि किसी थाना से गुमशुदगी आदि दर्ज हो तो आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें ।
*हुलिया मृतक-* नीली जींस, सफेद टीशर्ट, दाहिने हाथ में लोहे का कड़ा, दाहिने हाथ में ऊँ का बैण्ड बंधा हुआ तथा बायें हाथ में कलावा, दाहिने हाथ में गोदना से फल का निशान व बायें हाथ में गोदना से सुनील लिखा हैं ।
*नोटः-* *यदि किसी व्यक्ति / थाना को इसके सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलती हैं तो कृपया निम्नलिखित नम्बरों पर अवगत करायें।*
प्रभारी निरीक्षक क्षेत्राधिकारी बीकापुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या जनपद अयोध्या जनपद अयोध्या
9454403297 9454401396 9454401049 9454400270