स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 85 बटालियन को चेरपाल के पास मोदीपारा में आइइडी मिला, जिसके बाद टीम ने आज बीजापुर के एक जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए 8 किलो के IED को नष्ट कर दिया। टीम द्वारा नष्ट किए गए इस आइडी की आवाज भी जंगलों में जोरों से सुनाई दी। इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे इस आइडी की आवाज चारों तरफ गूंजी।