स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 आंकी गयी। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वेक्षण केंद्र 01:16 बजे महसूस किए गए भूकंप का केंद्र धरती सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था। दक्षिण सैंडविच द्वीप समूहएक भी व्यक्ति नहीं रहता है। इस वजह कोई हताहत नहीं हुआ है तथा किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। सुनामी की भी चेतावनी जारी नहीं की गयी है।