place Current Pin : 822114
Loading...


बथानबाड़ी : आदिवासी पारा में माझी थान का उद्घाटन

location_on ASANSOL, BARABANI access_time 07-Dec-20, 09:01 PM

👁 183 | toll 87



1 3.7 star
Public

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सलानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत बथानबाड़ी आदिवासी पारा में आदिवासी माझी थान का उद्घाटन किया । आदिवासी ग्रामीणों के सपने को पूरा करने के लिए सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस और बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय हमेशा आगे रहे है । इस दौरान विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद् कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, देन्दुआ पंचायत प्रधान रंजन दत्ता एंव बथानबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और आदिवासी शोलाआना समिति के कार्यकर्ता ।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play