राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने सलानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत बथानबाड़ी आदिवासी पारा में आदिवासी माझी थान का उद्घाटन किया । आदिवासी ग्रामीणों के सपने को पूरा करने के लिए सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस और बाराबनी के विधायक बिधान उपाध्याय हमेशा आगे रहे है । इस दौरान विधायक बिधान उपाध्याय, जिला परिषद् कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सह-अध्यक्ष बिद्युत मिश्रा, देन्दुआ पंचायत प्रधान रंजन दत्ता एंव बथानबाड़ी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और आदिवासी शोलाआना समिति के कार्यकर्ता ।