राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबानी: आसनसोल के बाराबनी के मोझंडीह गाँव के आसनसोल(टी) गौरण्डी बीट कार्यालय के 32 हेक्टेयर में फैले जंगल मे उपद्रवियों ने आग लगा दी। आग से 4 हेक्टेयर में लगे 4 हजार से अधिक पेड़ों सहित कई जंगली जानवर झुलस गए। गुरुवार सुबह जंगल मे आग लगा देख वन कर्मचारियों और स्थानीय लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। वन विभाग ने आसनसोल दमकल एंव पानुरिया ग्राम पंचायत के सहायता से स्थानीय लोगों ने पानी के टैंकर की सहायता से युद्ध स्तर पर कार्य कर के तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। वन विभाग के अधकारियों ने बताया कि 2018 में क्षेत्र में 32 हेक्टेयर भूमी में 48 हजार आकाश मणि के पेड़ लगाए गए थे। वन विभाग ने घटना के विषय में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और बाराबनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज की जाएगी। वही दुर्गापुर वन विभाग कार्यालय के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार सतर्कता अभियान चलाये जाने के बाद भी एंव वन रक्षकों की उपस्थिति होते हुये इतने बड़े जंगल मे कैसे अचानक आग लग गई यह जाँच का विषय है। क्या आग के कारणों का पता चल पाएगा और दोषियों को उचित सज़ा मिलेगी ? यह तो समय ही बताएगा।