स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पश्चिम बंगाल हाड़ी जाती कल्याण समिती के आसनसोल मण्डल ने संकटोरिया ग्राम क्लब में होली मिलन समारोह मनाया। इस दौरान समाज के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे छबि लाल हाड़ी, राष्ट्रीय सफाई मजदूर केंद्र कमिटी के सचिव श्री सूरज हेला। मनोज कुमार हाड़ी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यकर्म में काली हाड़ी, मदन हाड़ी, टिंकू हाड़ी, अमित हाड़ी, जगरनाथ हाड़ी, अशोक हाड़ी, गुड्डू सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।