रिपोर्ट:- राजेश राज
स्थान:- गिरिडीह
स्लग:- पूर्व मुख्यमंत्री के भाई पर एफआईआर दर्ज।
एंकर:- आईएएस अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करना और धमकी देना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के अनुज नुनूलाल मरांडी को भारी पड़ा है। नुनूलाल के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी एसडीएम गिरिडीह के गोपनीय शाखा के सहायक संजीत कुमार ठाकुर की लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है। प्राथमिकी के लिए मीडिया, सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो और अखबार में छपे खबर के कतरन को आधार बनाया गया है। प्राथमिकी में नुनूलाल पर सरकारी कार्य के संचालन में बाधा उत्पन्न किए जाने के उद्देश्य से एक महिला अधिकारी को धमकी दिए जाने समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
सहायक संजीत ने प्राथमिकी में कहा है कि 5 दिसंबर 2020 को एक अखबार और विभिन्न न्यूज चैनल और अन्य सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में नुनूलाल मरांडी ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए आईएएस अधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह प्रेरणा दीक्षित को धमकी दी थी. नुनूलाल ने धमकी देते हुए कहा है कि एसडीएम प्रेरणा दीक्षित बहुत ज्यादा हिटलर बन रही हैं. आने वाले दिनों में जब भाजपा की सरकार बनी तो इसे ऐसे गड्ढे में फेंक देंगे जहां से निकलना मुश्किल हो जाएगा. एफआईआर में कहा है कि विगत कुछ दिनों में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से अवैध खनन (बालू, क्रेशर व माइंस) माफिया पर सरकारी प्रावधानानुसार की जा रही कार्रवाई के कारण नुनूलाल मरांडी का इस तरह का वक्तव्य दिया गया प्रतीत होता है.