एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रामकिशन डंगाल में होली के अवसर पर आयोजित अश्लील नृत्य को रोकने गई पुलिस के साथ आयोजक दल के सदस्यों ने धक्का मुक्की की। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे अफरातफरी मच गई। उत्तर थाना पुलिस को सूचना मिली कि रामकिशन डंगाल में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जहां छापा मारने के लिए पुलिस जा रही थी की रास्ते में उन लोगों ने देखा खुलेआम अश्लील नृत्य करवाया जा रहा है। पुलिस इसे रोकने के लिए आगे बढ़ी। आयोजक दल के सदस्यों ने पुलिस को आगे नहीं बढ़ने दिया और उनके साथ हाथापाई की। जिसके बाद 4 वैन पुलिस वहां पहुंची और लाठीचार्ज शुरू कर दी। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने इस मामले में धीरज यादव, दीपू वर्मन और लालू को गिरफ्तार किया है एवं अन्य फरार युवकों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि होली के दिन शराब के नशे में इस तरह के अश्लील नृत्य से शांति भंग होने की प्रबल संभावना होती है। पुलिस ने घटनास्थल से टेबल कुर्सी एवं अन्य सामग्रियां बरामद कर थाने ले गई।