टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीसायर ग्राम इलाके मे रानीगंज विधानसभा के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय मे रानीगंज के टीएमसी प्रत्याशी तापस बैनर्जी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जहां आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही तापस बैनर्जी ने दुर्गा मंदिर मे पूजा अर्चना की। यहां प्रगतिसील हॉकर यूनियन वाईस प्रेजिडेंट सजल महतो और रंजीत कोरा के नेतृत्व में दूसरे दलों से छोड़कर आए कर्मीयों ने रानीगंज विधानसभा तृणमूल प्रत्याशी तापस बैनर्जी के हाथो से झंडा पकडकर तृणमूल का दामन थमा। इस मौके पर तापस बैनर्जी ने कहा कि टीएमसी की सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्तायो को और जी तोड़ मेहनत की हिदायत दी। तापस बैनर्जी ने कहा कि जो लोग आज टीएमसी का हिस्सा बने है वह ममता बनर्जी द्वारा गरीबों के लिए किए गए कार्यो से प्रभावित होकर टीएमसी मे आए हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कार्यकर्ता चुनाव ही नही चुनाव के बाद भी दल का हिस्सा बने रहेंगे।