विनय सिंह किंकर
दाउदनगर-
दाउदनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने इंदिरा आवास सहायकों, विकास मित्रों ,कार्यपालक सहायकों, तकनीकी सहायकों के साथ बैठक कर लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है.बीडीओ ने बताया कि इंदिरा आवास के कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के लिये कहा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में जो योजनाएं लंबित हैं उन्हें भी शत-प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है. आरटीपीएस के माध्यम से प्राप्त पेंशन योजना के लंबित आवेदनों का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने का आदेश विकास मित्रों को दिया गया. बीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन का कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिये.एक सप्ताह के अंदर सभी आवेदनों का निपटारा हो जाना चाहिये. कार्यपालक सहायक और तकनीकी सहायकों को बंद या अपूर्ण नल जल योजनाओं को 15 दिन के अंदर हर हाल में चालू कराने का आदेश दिया गया है. गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड पंचायती पदाधिकारी मनोज कुमार साव भी मौजूद रहे।