टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो 1 में पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से 'स्वस्थ साथी योजना' के तहत गरीब महिलाओं में जामुड़िया कॉर्डिनेटर अभजीत घटक ने जामुड़िया वार्ड संख्या 5 की एक महिला मंगला अधिकारी को दिया कार्ड। इसे लेकर मंगला अधिकारी के मन में जो खुशी हुई है । उस खुशी का इजहार करते हुए उन्होंने कहा कि, आज से पहले पश्चिम बंगाल में माकपा की सरकारें थी । लेकिन उस समय हमे आज तक कोई भी ऐसा कार्ड नहीं मिला जिसके कारण हमारे परिवारों के लोगों में इलाज के दौरान पाँच लाख रुपये तक की छुट हमें दिया जायेगा । वही केन्द्र सरकार में भाजपा की सरकार आने के बाद छः साल होने के भी बाबजूद भी हमें अभी तक कोई भी ऐसा कार्ड उपलब्ध नहीं किया गया है । लेकिन 2011 में पश्चिम बंगाल में तृणमूल के सरकार आने के बाद हमें हर सुविधाओं का लाभ मिला है । वही इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए जामुड़िया ब्लॉक 1 कॉर्डिनेटर अभजीत घटक ने कहा कि, जिस तरह से आये दिन पश्चिम बंगाल में इस राज्य की मुख्यमंत्री गरीब परिवारों के लोगों के लिए सुविधाए दे रही है । यह क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। सोमवार को जो स्वस्थ साडी कार्ड जो दिया गया है । उनमें से 500 सौ लोगों ने आवेदन किया था । जिसमें से 300 लोगों को कार्ड दिया गया। और जितने भी बाकी है, उन्हें भी जल्द से जल्द यह कार्ड मुहैया किया जायेगा।