गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ में मंगलवार की दोपहर अचानक सागवान बांस के बागान में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।आनन फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय आईईएल थाना पुलिस और आईईएल अग्निशमन विभाग को दिया।
जानकारी के अनुसार करमाटांड़ के राम कुमार सोरेन, राजकुमारी देवी के जमीन दो साल पूर्व लगाए गए 250 सागवान के बागान, आधा दर्जन से अधिक बांस के पेड़ों सहित बांस के घेरे व राजकुमार मांझी के राहड़ की फसल व घेराव को अचानक लहे आग ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे सागवान के पेड़ झुलस गए व बांस बंदी घेराव बुरी तरह जलकर नष्ट हो गए। भुक्तभोगियों ने बताया कि आग कैसे लगी या या किसी के द्वारा लगाई गई यह पता नहीं चल सका। आग लगने की सूचना पर हमलोगों ने तत्काल आईईएल पुलिस व अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दिए और तत्काल ग्रामीणों ने बाल्टी डेगची व गेलन के सहारे आग बुझाने में जुटे, तत्पश्चात आईईएल पुलिस और अग्निशमन की फायरब्रिगेड की गाड़ी वहां पहुंची।
आईईएल पुलिस व फायरब्रिगेड को विरोध का सामना करना पड़ा
आग लगने की सूचना पर देर से पहुंचे आईईएल थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मियों को देर से पहुंचने पर ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि बाद में अग्निशमन कर्मचारियों ने आग बुझाने की प्रक्रिया में जुटे लेकिन तबतक यथास्थिति लगभग सामान्य हो चुकी थी।