होली के पावन शुभ अवसर पर दिनांक 29.03.2021 को ग्राम पंचायत बेलौटी के बेलौटी ग्राम में युवा क्लब, बेलौटी के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसके विशिष्ट अतिथि श्री गिरजा शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि गिरजा शर्मा ने शांतिपूर्ण तरीके से इस त्योहार को मनाने एवं आपसी भाईचारा कायम करने का सन्देश दिया और कहा के अनेकता में एकता वाला देश है हमारा, उन्होंने तमाम युवाओं से अपील करते हुए कहा के हमेशा समाज व देशहित में बेहतर सोचें और एक दूसरे की निस्वार्थ मदद करते रहें। वहीं युवा क्लब, बेलौटी के अध्यक्ष रविरंजन कुमार ने आये हुए तमाम लोगों का स्वागत किया और कहा के हमसब मिलकर एक श्रेष्ठ भारत बनाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा की होली शांति, सौहार्द एवं भाईचारा का प्रतिक त्योहार है। यह हमें एकसाथ जोड़कर जीवन जीने की सिख देता है। इस मिलन समारोह में मुख्य रूप से कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन किया गया तथा इसके प्रति लोगो को जागरूक भी किया गया। तमाम उपस्थित लोगो ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर मुन्ना जी, मनीष, सुधांशु, मनीष (तकनीशियन), राहुल, सचिन, नीरज, आशीष, अभिषेक, चन्दन, राजू, नविन, संदीप, मुकेश, रौशन, आकाश, शिवपूजन, आयुष्मान, रिशु, मोहित, बिट्टू, सूरज, प्रवीन, सोनू , विशाल, कौशल तथा अन्य उपस्थित थे।