स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले में पंजाब देश का दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र है। पंजाब में कल कोरोना वायरस के दो हजार 914 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, कल 59 लोगों की मौत हो गई। बढ़ते कोरोना मामलों के बाद प्रशासन ने चंडीगढ़ में 25 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।