मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज़, पूँछ : देश भर की तरह सीमावर्ती जिला पूुंछ में भी रंगो का त्योहार होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बच्चो की टोलीया रंग लेकर घरो से होली मनाने गली-मोहललो में निकल गए और एक दूसरे को रंग लगाकर मस्ती करते नजर आए। वही सनातम धर्म सभा कमेटी पुंछ की तरफ से गीत भवन पुंछ में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे जिला विकास आयुक्त इंद्रजित और एसएसपी पुंछ डा विनोद कुमार के अलावा राजनेतीक दलो के राजनेता विशेष तोर पर उपस्थिति रहे। इस अवसर पर जहा जिला विकास अयुकत ने जिला वासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी वही कोवीड-19से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी एसऔपी का पालन करने को कहा।