के0जी0एन0 ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन (KGNHSSF) ने होली उत्सव के मौके पर होली उत्सव पर आधारित पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता रखी। जिसमें सभी सफल प्रतिभागियों को के0जी0एन0 ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन के चैयरमैन डॉ. शेख जाकिरमहम्मद और डायरेक्टर डॉ. सुधीर सिंह के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और मेरिट प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। ये सिर्फ एक प्रतियोगिता मात्र नहीं थी इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोगों में आपसी भाईचारा और स्नेह से भरे इस पर्व को जानने का एक तरीका भी था। के0जी0एन0 ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन इससे पहले शहीद दिवस पर भी ऐसी ही प्रतियोगिता करवा कर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर चुका है। के0जी0एन0 का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, शान्ति और मानवता को बढ़ावा देना है। होली स्नेह, प्यार और भाईचारे का त्यौहार है, इसके साथ ही के0जी0एन0 ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज के चैयरमैन डॉ. शेख जाकिरमहम्मद और डायरेक्टर डॉ.सुधीर सिंह ने सभी देशवासियों को होली के इस पावन पर्व की ढेर सारी बधाइयाँ दी, सभी लोग सौहार्दपूर्ण इस खूबसूरत जिंदगी को जिये इसके लिए उन्होनें दुआ भी की है,आप सभी को होली पर्व के शुभ अवसर पर के0जी0 एन0 परिवार की तरफ से सभी देशवासियों को होली पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं।