गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के ढेंढे गांव निवासी चरकु प्रसाद ने गोमिया थाने में अपने माता छोटिया देवी सहित दो भाइयों माधव यादव उम्र (34), बबलु यादव (28) को नामजद आरोपी बनाते हुए गोमिया थाना में मामला दर्ज कराया है।
गोमिया थाना को सौपे आवेदन में चरकु ने कहा है कि मां सहित मेरे दोनों भाई बीती रात कुल्हाड़ी से मेरे सिर में जोरदार प्रहार किया। जानलेवा हमले में मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया तथा शनिवार को बोकारो से एक्सरे कराया है। पीड़ित ने आवेदन में अपनी पत्नी व बच्चों को नामजद आरोपियों द्वारा हमेशा गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है।
इधर चरकु यादव की मां छोटिया देवी ने भी थाने में आवेदन देकर अपने बेटे चरकु यादव, बहु संजू देवी, उसके साला दशरथ यादव, टनका यादव सहित बेटी के विरुद्ध मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है। छोटिया देवी ने आवेदन में कहा है कि शराब के नशे में दरवाजे के चौखट में टकरा जाने से चरकु का माथा फटा है।
गोमिया पुलिस दोनों मामले दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।