तेनुघाट न्यायालय में शनिवार 27 मार्च मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 79 मामलों का निष्पादन एवं 8,08,500 रुपये समझौता राशि वसूल किया गया। जिसके लिए 6 बेंच का गठन किया गया है। जिसके पहले बेंच पर जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर, जिला जज चतुर्थ विशाल कुमार एवं अधिवक्ता सुभाष कटरियार, दूसरे बेंच पर जिला जज तृतीय राजेश कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता वकील महतो, तीसरे बेंच पर एसीजेएम विशाल गौरव, अधिवक्ता शैलेष कुमार सिन्हा एवं रितेश कुमार जयसवाल, चौथे बेंच पर एसडीजीएम संजीत कुमार चंद्र, अधिवक्ता राजीव कुमार तिवारी एवं उमेश प्रसाद, पांचवे बेंच पर मुंसिफ एसएन कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो एवं अधिवक्ता अवध किशोर सिंह तथा छटे बेंच पर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दीपक कुमार साहू एवं अधिवक्ता मो साबीर मौजूद रहेंगे। उक्त बातों की जानकारी अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजीएम संजीत कुमार चंद्र ने दी।