जामताड़ा में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। यह कार्यक्रम जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की अगुवाई में आयोजित हुई जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे जुलूस में शामिल लोग शहर में भ्रमण करते हुए चौक चौराहों में पहुंचे और नरेंद्र मोदी हाय हाय, भाजपा मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। मौके पर जामताड़ा के कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी सरकार है और यह सरकार पूंजीपतियों को मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा देश किसानों का देश है और जो भी किसानों के खिलाफ जाएगा उसे भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कल पूरे देश में बंद का ऐलान किया गया है और जामताड़ा के लोगों से यह आग्रह है कि कल बंदी को सफल बनाएं।