टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जमुड़िआ में आज नजरुल सुकान्त संस्कृति संघ की और से दूसरे बार बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ जामुड़िया आरएनस के पास दुर्गामंदिर के प्रगण में बसंत उत्सव मनाया गया। 2021 बसंत उत्सव के मौके पर सभी ने एक दुसरे को सभी रंगों की गुलाल लगाकर सादगी के साथ वसंत उत्सव मनाया गया। सभी बच्चों ने इस उत्सव में अपने अपने संसकृति को दिखलाया। इस मौके पर हरेराम सिंह, शेख शानदार, साधन राॅय, गोपी धीवर, शेख दिलदार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।