स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजस्थान के सिरोही जिले में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने बुधवार को पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रूपए की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह जानकारी ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी परबत सिंह द्वारा रिश्वत की राशि पिंडवाडा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए लेने की बात स्वीकार करने पर ब्यूरो की टीम तहसीलदार के निवास पर पहुंची। तब तहसीलदार ने अपने घर के दरवाजे बंद करके भीतर रखी करीब 15-20 लाख रूपए की राशि को गैस के चूल्हे पर जलाने लगे। जिसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में उसका सहयोग करती हैं। यही नहीं नोटों को आग के हवाले करने का यह नजारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने भी देखा। उन्होंने बताया कि टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से घर में प्रवेश किया और तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया।