संवाददाता-बबलु कुमार
कसमार थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी बालीडीह व कसमार थाना इलाके में हुए ट्रक लूटकांड को पुलिस ने एक और लुटेरे को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी बुधवार को कसमार थाना प्रभारी राजेश रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कसमार थाना कांड संख्या 25/21 दिनांक 2702/2021 धारा 395 भा• द• वि• के दिनांक 24/03/2021 को ग्राम- तुतलो, नरकोपी, रांची के मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी को गिरफ्तार किया तथा ईनके निशानदेही पर कांड में ट्रक से लूटा गया 147 भारत गैस के खाली सिलेंडर बरामद किया गया है। जिसमें परवेज के घर मांडर से 19 किलो का 6 सिलेंडर 14.2 किलो का 10 सिलेंडर बरामद किया गया, मुस्ताकिम के घर से 19 किलो का 12 एवं 14.2 किलो का 119 सिलेंडर बरामद किया गया कांड में लूटा गया ट्रक बरामद एवं संलिप्त अपराधी पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। वही जानकारी देते हुए कसमार थाना प्रभारी एवं छापेमारी दल के टीम ने कहा कि छापेमारी जारी है, पुलिस जब तक लूटपाट में सम्मिलित सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजेगी तब तक पुलिस चैन की नींद नहीं सोएगी।
छापेमारी दल में शामिल-
1. मोहम्मद रुस्तम पु• नि• जरीडिह अंचल
2. राजेश रंजन थाना प्रभारी कसमार
3. अनिल कुमार पु• आ• नि• कसमार थाना(अनुसंधान कर्ता)
4. आ• 629 रंजीत कुमार राणा
5. आ• 1668 हावील वां