टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : पुरे देश मे कोरोना की दुसरी लहर आते ही सात राज्यों मे लाकडाउन लगा दिया गया है। वहीं बंगाल मे चुनाव के मद्देनजर सभाओ मे जुट रही भीड़ के कारण कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। जमुड़िया मे भी क्या कांग्रेस क्या माकपा क्या टी एम सी क्या भाजपा किसी भी दल की सभाओं मे लोग मास्क का इस्तेमाल नही कर रहे हैं और ना ही सोशल डिसटेनशिंग का पालन कर रहे हैं। राजनीतिक दल की सभा टाउन हाल मे हो या बाहर किसी मैदान मे हर जगह कोरोना कानुनो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। चार हफ्ते पहले भी देश मे कोरोना के मरीजों की हर हफ्ते दस हजार से भी कम थी। सुत्रो के अनुसार आसनसोल की एक 55 वर्षीय महिला 22 तारीख को कोरोना के कारण अस्पताल मे दाखिल हुई और आज उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जा रही है। आज कोरोना के मरीजो की संख्या मे 40 हजार का इजाफा हुआ है। पश्चिम बर्दवान मे भी कोरोना के मरीजों की संख्या दो से बढ़कर चार हुआ है। मंगलवार के आंकड़ो को मिला ले तो पश्चिम बर्दवान मे एक हफ्ते में तीन लोगों की मौत हो गई है। चुनाव के दौरान कोरोना कानुनो का उल्लंघन खतरनाक हो सकता है। इस संदर्भ मे जमुड़िया के आखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी ड अविनाश बेसरा ने कहा कि सात राज्यों मे कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण लाकडाउन लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल मे चुनाव प्रचार कोरोना कानुनो को मानकर ही होना चाहिए। मास्क और हैंड सैनिटाईजर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भले वैक्सीन दिया जा रहा है मगर फिर भी ऐहतितायत जरुरी है।