चांडिल के रिवरव्यू होटेल मे रांची से लौटते वक़्त झारखंड के परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन ने पत्राकार को बताया कि सरायकेला खरसावां जिला मैं आये दिनों जंगली हाथियों की उत्पात से मुख्यमंत्री भी चिंतत हैं।सोरेन ने कहा कि धान रौपनी ओर धान कांटने के समय ही हाथियों का 25-30झूण्ड बच्चे हाथी के साथगांव में आ जाता हैं। ये एक चिंता का बिषय हैं। चांडिल क्षेत्र में आये दिन जंगली हाथी जंगल से शाम चार पांच बजे लगभग पक्की सड़क को पार गांव में प्रवेश कर खेत में लगी धान की फसलों को चट कर जाती हैं तथा रौंद देता है। कभी कभी आदमी को भी मार देता है ।इस क्षेत्र में हाथियों की समस्या बड़़ी समस्या है। मंत्री भी मानते हैं कि मुख्यमंत्री भी चिंतत हैं।