चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत T.C.I मे डॉ सत्यनारायण मुर्मू के सहयोग से राजेंद्र मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी दवाघर द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र जांच सामान्य जांच ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर अस्थमा दंत रोग का जांच किया गया कुल 207 लोगों का निशुल्क जांच किया गया जिसमें से 42 लोगों का आंख जांच किया गया उनमें से 14 लोगों का मोतियाबिंद पाया गया! मोतियाबिंद पाए गए लोगों को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में 9 तारीख को निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा वही राजेन्द्र मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने बताया की कोरोना काल में बहुत सारे पेशेंट हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं इसको लेकर एक प्रयास किया जा रहा संस्था के द्वारा कि हर ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है असल मनी पंचायत में सप्ताह में 2 दिन निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा