टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जैसे जैसे विधान सभा चुनाव नज़दीक आ रहा है भाजपा के नेताओ के तेवर आक्रामक होते जा रहे है। तैश में आकर भाजपा राढ़ बंगाल के पर्यवेक्षक राजू बनर्जी मर्यादा के सारे हदे लाँघ जा रहे है। आसनसोल उत्तर विधान सभा के भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित "आर नोइ अन्याय" जुलूस में शामिल होने आये राजू बनर्जी ने पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जीतेन्द्र तिवारी पर हमला बोलते हुए उन्हें शार्पशूटर और गुंडा तक कह डाला। राजू ने कहा तिवारी को सलाखो के पीछे होना चाहिए। पुलिस को भी आड़े हांथो लेते हुए राजू ने कहा पुलिस को टीएमसी कार्यालय में बैठना चाहिए।
वही राजू के आरोपों पर तंज कसते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा "औरंगजेब ने भी शाहजहाँ को जेल भेजा था। शाहजहाँ उनके पिता थे। इससे ज्यादा नहीं कहूंगा। बाकी लोग सब समझ जाएंगे।"