मुख्यमंत्री द्वारा जीविका को लिखे गए पत्र से जिवीका दिदीयो मे उत्साह।।
तारडीह दरभंगा। सोमवार को बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जीविका दीदियों को लिखे गए पत्र से जीविका दीदियों में दुगना उत्साह देखने को मिला।इस दौरान बथिया ककोढा सकतपुर मे जीविका दिदीयो ने मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गए पत्र को अपने समूह में पढ़कर सुनाया। जीविका के बीपीएम रामाकांत मंडल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जीविका दीदियों के लिए लिखे गए पत्र से जीविका दीदियों में काफी खुशी और उत्साह है।बिहार दिवस के अवसर पर जीविका समूह के दिदीयो द्वारा पत्र को पढ़ा गया।ज्ञान जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ कि प्रखंड अध्यक्ष रीता देवी ने कहा यह जीविका दिदीयो के लिए बड़े गौरव और सम्मान की बात है।माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जीविका दीदियों के नाम लिखें पत्र से जीविका दिदीयो मे काफी प्रसन्नता एवं उत्साह का माहौल है।