गोमिया। 26वीं बटालियन सीआरपीएफ कोनार डैम ई कंपनी के द्वारा सोमवार को बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थानांतर्गत थाना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिदरी परिसर में सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार राही ने रिबन काटकर किया। सीआरपीएफ के इस प्रोग्राम से बड़की चिदरी, माघा, कढ़मा, चतरोचट्टी, चैलियाटांड़, जरकुंडा के ग्रामीण लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल, चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी, सीआरपीएफ के सीएमओ डॉ. संतोष कुमार, उपनिरीक्षक सह फार्मासिस्ट महेश प्रसाद साह, हवलदार लेफ्ट. धनु प्रसाद सिंह, मनोजित कुमार साव, अजित कुमार मौके पर उपस्थित रहकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवादि का वितरण किया।
इस बीच 26वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी सुनील कुमार राही ने बताया कि सीआरपीएफ सामाजिक गतिविधियों, सामाजिक जागरूकता अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर समाज को जागरूक करने के क्षेत्र में सहयोग करने का कार्य कर रहा है।
चिकित्सा शिविर में 315 ग्रामीण लाभान्वित
इस चिकित्सा शिविर में विभिन्न गांवों से पहुंचे 315 ग्रामवासियों को उपचार कर दवाई दिया गया। जिसमें महिलाएं, पुरुषों, वृद्धजनों के अलावा बच्चे भी थे, बटालियन के इस कार्य को कमान अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गांव वालों को मुख्यधारा से जोड़ने के कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि आप लोग सरकार द्वारा दी जा रही सारी जन कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं और अपने जीवन को समृद्ध खुशहाल सुखमय बनाएं।
मौके पर बड़की चिदरी मुखिया टूकन महतो, शंकर ठाकुर, अवधेश प्रसाद, विजयोत्तम पांडेय आदि उपस्थित थे।