टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज विधानसभा अन्तर्गत आसनसोल नगर निगम के 33 नंबर वार्ड के रानीसाएर शीतलदास मैरेज हाल मे रानीगंज के तृणमूल प्रत्याशी तापस बैनर्जी ने आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया। इस मौके पर तापस बैनर्जी ने कहा कि तृणमूल की सरकार गरीबों की सरकार है। उन्होंने ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओ को और जी-तोड़ मेहनत की हिदायत दी। इस मौके पर कंचन कांति तिवारी, सदन कुमार सिंह, आलोक बोस, गोपाल आचार्य और बापी चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तापस बैनर्जी ने कहा कि वह तृणमूल के कर्मीयों के हमेशा साथ है। उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचे। उन्होंने अपने दल के कर्मीयो को अपने विरोधियों से भी अच्छा संबध बनाने की सलाह दी और कहा कि वह अपने विरोधियों को भी कहें कि वह भले उनके विरोधी हो मगर तृणमूल सरकार द्वारा गरीबों के लिए काम को देखते हुए वह तृणमूल कांग्रेस के पक्ष मे ही वोट दें।