स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : धनबाद के चिरकुंडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां राहुल नामक सख्स ने कार के साथ नदी में छलांग लगा दी। जिससे युवक कि मौके पर ही मौत हो गई। मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र के इस्ट कुमारधुबी का है। जहां बराकर नदी में सख्स ने कार के साथ कूदकर आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक सख्स बीते कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार था। घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने कार और मृत राहुल को बाहर निकाला। थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि मृतक राहुल कुमार का कुछ घरेलू विवाद था जिससे डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में कर मामले की जांच की जा रही हैं।