स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत और इंग्लैंड के बीच 23 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। जिसके लिए रविवार को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 14 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही इंग्लैंड को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। वह कोहनी की चोट के कारण लंदन वापस जाएंगे और अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे।