टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: राज्य के मंत्री मलय घटक रविवार फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जामुङिया पहुंचे। जामुङिया के बोरो एक अन्तर्गत वार्ड सात स्थित दमोदरपुर तिलका माजी छाता मेला फुटबाल मैदान में दमोदरपुर एफसी क्लब की और से दो दिवसीये नाॅक आउट फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कूल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच फरिदपुर एवं बर्नपुर हरामडीह के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच का फैसला पेनल्टी से किया गया, जिसमें फरिदपुर ने अपने विरोधी टीम बर्नपुर हरामडीह को हराकर प्रतियोगिता की ट्राफी पर अपना कब्जा किया। मंत्री मलय घटक ने प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में बंगाल मे फुटबाल की तरक्की के लिए आदिवासी युवको को आगे आना होगा। इस मौके पर इस वार्ड की पूर्व पार्षद राखी कर्मकार, अलोक दास, कालीदास मुरमु, कार्तिक माद्दी, प्रशांत मुरमु, अनिमेष दास, बिशु रूईदास आदि उपस्थित थे।