टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: 6 दिसंबर को आसनसोल के रानीगंज में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से एक विशाल रैली निकाली गयी। रविवार को रानीगंज के डॉल्फिन क्लब से माकपा के तरफ से एक विशाल रैली निकली गयी। रैली रानीगंज के बड़ा बाजार क्षेत्र से निकलकर नेताजी की प्रतिमा के पास आकर खत्म हुई। माकपा ने इस रैली से बाबरी मस्जिद विध्वंस पर काला दिवस और कृषि बिल निजीकरण का विरोध किया। रैली मे शामिल माकपा नेताओ ने केंद्र सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार दिया। रैली मे रानीगंज के विधायक रुनु दत्ता, सोमनाथ चटर्जी, सुप्रियो राय सहित तमाम स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।