एएनएम न्यूज़, डेस्क : अभिनेता धर्मेंद्र ने कोविड-१९ टिका ले लिए है। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं l धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है l इसमें बताया है कि वह यह वीडियो इसलिए शेयर कर रहे हैं ताकि लोग कोरोना टिका लगाए l इससे पहले उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने भी कोरोना टिका लगवाई थी मुंबई में कूपर अस्पताल में l