place Current Pin : 822114
Loading...


सीतापुर के रेउसा विश्वा तहसील की ग्राम सभा बनेगी नगर पंचायत

location_on सीतापुर access_time 06-Dec-20, 03:54 PM

👁 694 | toll 223



1 N/A star
Public

आपका स्वागत है मैं अभिषेक मिश्रा जनपद सीतापुर के अंतर्गत आने वाली तहसील विश्वा की ग्राम सभा रेउसा मैं बनेगी नगर पंचायत जिसके अंतर्गत 6 गांव को सम्मिलित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है इससे उम्मीद है कि जल्द ही रेउसा को नगर पंचायत का दर्जा मिलेगा जनपद सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रेउसा ग्रामसभा को 6 गांवों को मिलाकर एक नगर पंचायत का गठन करने के लिए शासन को पत्र लिखा है वहां के विधायक ज्ञान तिवारी काफी समय से इस प्रयास में लगे हुए थे जो जिला अधिकारी के द्वारा पूर्ण हो जाएगा कोविड-19 के कारण इस कार्य में विलंब हो रहा था जिसके कारण प्रस्ताव शासन को नहीं जा पा रहा था इस पर फिर से जिलाधिकारी ने तेजी दिखाते हुए शासन को पत्र भेज दिया है अब उम्मीद है जल्दी शासन इस पर निर्णय करके नगर पंचायत का दर्जा रेउसा को दे देगा इससे रेउसा वासियों को अब नगरी सुविधाएं मिलेंगी वह बेहतर सड़क पानी जल निकासी अन्य सुधार पाने के हकदार होंगे तथा इस कार्य के सुनकर ग्रामवासी बहुत ही प्रसन्ना दिखाई देते हैं इस ग्रामसभा के अंतर्गत रेउसा असोहा अमनोरा भोली बरनावा इत्यादि ग्रामसभा शामिल होंगे




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play