एएनएम न्यूज़, डेस्क : एक साल बाद रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को चलाने का एलान कर दिया। दो अप्रैल से दुरंतो चलेगी। वापसी में इस ट्रेन को नई दिल्ली से तीन अप्रैल से चलाया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से सब पब्लिक को यातायात करने मै आसानी होगी। हावड़ा-नई दल्ली दुरंतो सेमी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की स्पीड से चलती है। यह राजधानी एक्सप्रेस से भी कम समय में हावड़ा से दिल्ली पहुंचा देती है।