स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के सोदपुर एरिया के नरसमुंदा कोलयरी में शनिवार की प्रथम पाली में खदान में रूफ फॉल होने से एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक का पहचान सफीक खान के रूप में हुई है। वह एक्सप्लोसिभ केरियर के पद पर कार्यरत थे। उनके शव को खदान से उठाकर कोलयरी डिस्पेंसरी में लाया गया है। नौकरी और मुआवजे की मांग पर श्रमिक प्रदर्शन कर रहे हैं।