स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : स्कूल के लोहे के गेट में बिजली का तार सट जाने से वहां करंट दौड़ गया और कक्षा एक की छात्रा 8 वर्षीय चंचल कुमारी (पिता भरत झा) के स्पर्श करने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथ ही 9 अन्य छात्र झुलस गए।
झुलसे छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद वहां बीडीओ और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे जहां उनको भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उनके मुताबिक इसमें स्कूल प्रशासन या बिजली विभाग, जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।