अर्जुन देव वार्ष्णेय, एएनएम न्यूज़, अलीगढ़: 6 दिसंबर को लेकर जिला प्रशासन दिख रहा है अलर्ट, शहर को 7 सेक्टरों में बांटा गया, पुलिस प्रशासन संवेदनशील इलाकों में कर रहा है फ्लैग मार्च, शहर में जुलूस व रैली पर आज के दिन पूर्णतः है प्रतिबंध, 6 दिसंबर को 1992 के बाद से ही हिंदूवादी शौर्य दिवस व मुस्लिम समुदाय मनाता आ रहा है काला दिवस।