गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत लावालौंग के ग्राम तुरी टोला में निवासिनी रुधवा देवी ने अपने पति महेंद्र तुरी पर शराब के नशे में कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर देने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़िता में आवेदन में लिखा है कि बीती शाम खाना बनाने के दौरान उसके पति महेंद्र तुरी (40) शराब पीकर घर लौटा और गाली गलौज करने लगा। शांत रहो कहने पर पति महेंद्र ने सविता पर घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया, आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि इसके बाद भी आरोपित पति उसके बाल खिंचकर लात से मारता रहा। इसके बाद मामले की जानकारी पत्नी ने जागेश्वर थाना पुलिस को दी।
थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि इस बाबत थाने में 9/21 भादवि की धारा 323/325/504/506/307/498ए दर्ज कर जांच की जा रही है।