स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से चंद दिन पहले बांग्लादेश में कट्टरपंथी गुट हिफाजत-ए-इस्लाम के समर्थकों ने हिंदुओं के गांव पर हमला कर करीब 80 घरों को नष्ट कर दिया. धारदार हथियारों से लैस इन कट्टरपंथियों ने न सिर्फ जमकर मारपीट की, बल्कि संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक युवक के बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की प्रतिमा लगाने का विरोध करने पर इस कट्टरपंथी गुट के संयुक्त सचिव मौलाना मुफ्ती मामूनूल के भाषण की आलोचना की थी. युवक की फेसबुक पर मौलाना मामूनूल की आलोचना के बाद हजारों की संख्या में कट्टरपंथी मुस्लिमों ने बुधवार को शल्ला उपजिला के एक हिंदू गांव नौगांव में हमला कर दिया.