गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना में पिछले तीन साल पहले दर्ज हुई यूडी कांड अब हत्या में तब्दील हो गया है। जिसके बाद चतरोचट्टी थाना के एएसआई बाबूलाल मरांडी के बयान पर चतरोचट्टी थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार तीन साल पहले दिसंबर माह में उक्त थाना क्षेत्र के चतरोचट्टी गांव निवासी प्रीतम कुमार अंबेडकर की पत्नी दुलारी देवी का शव फंदे से लटकता पाया गया था। ऐसे में परिजनों के बयान पर चतरोचट्टी के तत्कालीन थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने यूडी कांड संख्या 6 दर्ज कर शव का अंत परीक्षण करा दिया। अब जाकर शव का अंत परीक्षण रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुआ है। जिसमें पाया गया है कि दुलारी देवी की मौत उसकी गर्दन दबाने से हुई थी। चिकित्सक ने रिपोर्ट दिया है कि गर्दन दबाने से उसका सांस रुक गया था, और मौत हो गई थी। अब ऐसे में तीन साल बाद चतरोचट्टी पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ थाना में हत्या का मामला दर्ज किया है।