गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया बोकारो नदी के समीप स्थित होटल ग्रीन पार्क में बीती रात चोरों ने करीब पचास हजार रुपये का सामान चुरा लिया। होटल मालिक शनि सिंह को इस घटना का पता आज सुबह उस समय लगा जब वह अपने होटल निरीक्षण करने पहुंचे थे। उनकी ओर से इस चोरी की घटना संबंधित गोमिया थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंच जांच कर रही है तथा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। चोरों ने इस घटना को होटल में लगे दरवाजे को तोड़ कर अंजाम दिया।
जानकारी देते हुए होटल मालिक शनि सिंह ने बताया कि आर्थिक स्थिति तंग होने के कारण कुछ माह से होटल ग्रीन पार्क बंद था। बताया कि आज जब वह वापस देख-रेख करने होटल पहुंचे तो देखा कि चोर उनके होटल के 2 सिंटेक्स, दो दर्जन से अधिक कुर्सियां, मिक्सर, प्लेट, गिलास, डेग, कढ़ाई, नल और बिजली के वायरिंग बोर्ड सहित होटल में लगे कीमती पार्टस को चुरा कर ले गये थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में उन्हें करीब पचास हजार रूपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि चोर होटल में लगे दरवाजा तोड़कर उसे भी अपने साथ ले गये। उनकी ओर से गोमिया थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। थाना प्रभारी आशीष खाखा सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।