टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया के विभिन्न इलाकों में जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल प्रार्थी हरेराम सिंह घर-घर जा कर बड़े बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर आज किया चुनाव प्रचार। यह चुनाव प्रचार जामुड़िया पुनियाडी मोड़ तृणमूल पार्टी कार्यालय से आरम्भ होकर पिटोरिया, पुनियाडी वार्क साँप, गिरीडीह पाङा, कैथी एवं श्रीपुर ग्राम के इन सभी इलाकों में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर प्रत्यक्षी हरेराम सिंह ने कहा कि आज हमने चुनाव प्रचार कार्य आरम्भ किया। इस प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल सरकार की और से दस सालों में किए गए सभी कार्य को सराहा है और अच्छा बोला है। जामुड़िया में लाल झंडा धवस्थ कर 44 साल का रिकार्ड तोड़ कर यहाँ तृणमूल का झंडा लहराना है और पश्चिम बंगाल में फिर से तीसरी बार दीदी को मुख्यमंत्री बनाकर भेट स्वरूप एक उपहार देना है। इस मौके पर जामुड़िया ब्लाक एक अध्यक्ष साधन राॅय, दो नम्बर वार्ड के पुर्व पार्षद गीता कोङा, प्रभात बैनर्जी, घनश्याम जसवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।