स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में कोरोना वायरस के मामले अब स्थिर हो गए हैं। बीते 24 घंटों में देश के अंदर कोरोना के 36 हजार नए मामले सामने आए। इस दौरान 482 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। इसको मिलाकर देश में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 96 लाख से ज्यादा हो गया है। हालांकि, इसमें से 91 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इस बीच, देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1.40 लाख को पार कर गया है।