एएनएम न्यूज़, डेस्क: चिरकुंडा थाना अंतर्गत नूतन ग्राम की रहने वाली 17 वर्ष की रूमा वह 11वीं पास कर 12वीं में गई थी,रूमा की बड़े पापा ने बताया फेसबुक के माध्यम से रूमा को बेनीपुर जिला पुरुलिया निवासी रमेश मंडल नामक एक युवक से प्रेम प्रसंग हुआ था। उसे तो इस दुनिया की कोई समझ ही नहीं थी। उसे पार्क घुमाया, बाजार घुमाया, दुनिया के रंगीन सपने दिखाए, लड़का ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाए। पर कुछ दिनों बाद ही लड़का मुकर गया। नासमझ रूमा इस सदमे को बर्दाश्त ना कर पाई और अंत में मौत को गले लगा लिया।