स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: निरहुआ और आम्रपाली दुबे अभिनित भोजपुरी फिल्म " ठीक हैं " का मुहूर्त सांसद रवि किशन ने नौका विहार पर किया। उत्तर प्रदेश में शूटिंग की पहली पसंद बन रहा गोरखपुर ,सांसद ने मुख्यमंत्री योगी को रवि किशन ने दिया धन्यवाद। सांसद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महराज जी की फिल्म उद्योग के निर्माण, इसके विकास और इसके प्रसार के प्रति जो सक्रियता है वो सराहनीय है। उन्होंने प्रदेश में एक ऐसे फिल्म सिटी के निर्माण का जिम्मा उठाया है जो देश ही नहीं विश्व स्तर पर जाना जाएगा। कलाकारों को अपने जनपद,अपने प्रदेश में ही अभिनय का एक बड़ा प्लेटफार्म मिलेगा। मुख्यमंत्री जी ने निर्माता निर्देश्को को जो सहुलियत दी है ,जो उनके प्रति सहयोग की भावना है वही कलाकारों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है!